47
संगीत निर्देशक के लिए कोरह परिवार का एक भक्ति गीत। 
 
1 हे सभी लोगों. तालियाँ बजाओ।  
और आनन्द में भर कर परमेश्वर का जय जयकार करो।   
2 महिमा महिम यहोव भय और विस्मय से भरा है।  
सरी धरती का वही सम्राट है।   
3 उसने अदेश दिया और हमने राष्ट्रों को पराजित किया  
और उन्हें जीत लिया।   
4 हमारी धरती उसने हमारे लिये चुनी है।  
उसने याकूब के लिये अद्भुत धरती चुनी। याकूब वह व्यक्ति है जिसे उसने प्रेम किया।   
   
 
5 यहोवा परमेश्वर तुरही की ध्वनि  
और युद्ध की नरसिंगे के स्वर के साथ ऊपर उठता है।   
6 परमेश्वर के गुणगान करते हुए गुण गाओ।  
हमारे राजा के प्रशंसा गीत गाओ। और उसके यशगीत गाओ।   
7 परमेश्वर सारी धरती का राजा है।  
उसके प्रशंसा गीत गाओ।   
8 परमेश्वर अपने पवित्र सिंहासन पर विराजता है।  
परमेश्वर सभी राष्ट्रों पर शासन करता है।   
9 राष्ट्रों के नेता,  
इब्राहीम के परमेश्वर के लोगों के साथ मिलते हैं।  
सभी राष्ट्रों के नेता, परमेश्वर के हैं।  
परमेश्वर उन सब के ऊपर है।