स्तोत्र 134
आराधना के लिए यात्रियों का गीत. 
  1 तुम सभी, जो याहवेह के सेवक हो, याहवेह का स्तवन करो,  
तुम, जो रात्रि में याहवेह के आवास में सेवारत रहते हो.   
 2 पवित्र स्थान में अपने हाथ ऊंचे उठाओ,  
और याहवेह का स्तवन करो.   
 3 याहवेह—स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता,  
तुम्हें ज़ियोन से आशीष प्रदान करें.