13
आखरी चेतावनी
अब तीसरी बार म तुमारे नजीक*पास आयो हैं: दो या तीन गवाह हुन को मुडा से हर एक बात रखी जाहे। व्यवस्था 19:15 जसो मी जब दुसरी बार तुमारा संग हतो, असो ही अब दूर रह हुए वी अदमीलोगो हुन से जीन ख पहले पाप कियो, अर अन्य हुन सब अदमी हुन से अब पहले से कह दे हैं कि अदि मी फिर आऊ ते नी छोड़गो, काहेकि तुम तो एको प्रमाण चाहते हो की मसी मो म बोलह हैं, जे तुम्हारो लाने निर्बल नी पर तुम म सामर्थी हो। उ कमजोरी हुन ख लाने सूली पर चढ़ायो ते गयो, तेबी परमेस्वर की सक्ति से जो तुमारो लाने हैं, ओखा संग जीवित हे। हम भी ओ म कमजोर हैं, पर परमेस्वर कि सक्ति से जे तुम्हारो लाने हैं, ओको संग जीएँगो।
अपनो तुम ख जाँच ख विस्वास म होए कि नी। अपनो तुम ख परख। का तुम अपनो बारा म यू नी जानह हैं कि यीसु मसी तुम म हैं? नी ते तुम परख म बेकुपनिकम्मे निकले हो। पर मोरी आसा हैं कि तुम जान ले हे कि हम बेकुप नी हैं। हम अपनो परमेस्वर से यू प्रार्थना करिये हैं कि तुम कोई बुराई नी कर, एकोलाने नी कि हम विस्वास लायक दिख सके, पर एकोलाने कि तुम भलाई कर, चाहे हम बेकुप ही रहे। काहेकि हम सच का लाने खलाप म कई नी कर सक, पर सच का लाने ही कर सक हैं। जब हम कमजोर हैं अर तुम ताकत वार हैं, ते हम खुसी होए हैं, अर प्रार्थना भी करिये हैं कि तुम सिध्द हो जा। 10 एका लाने मी तुमारा पीठ पीछु यी बात हुन लिखू हैं, कि उपस्थित हो ख मो ख उ अधिकार को अनुसार जेसे प्रभु न बिगाड़न का लाने नी पर सुधार करन का लाने मो ख दियो हैं, कड़ाई महेनत से कुछ करनु नी पड़े।
आखरी अभिवादन
11 आखरी म, अरे मोरो भई बहिन हुन, खुसी रह; सिध्द बनते जा; धीरज रख; एक ही मन रख; मिल ख रवह। अर प्रेम सान्ति को दाता परमेस्वर तुमारा संग होए।
12 एक दुसरा ख सुध्द से नमस्कार कर।
13 प्रभु यीसु मसी कृपा, परमेस्वर को प्रेम सब सुध्द अदमी तुम ख नमस्कार कह हैं। 14 प्रभु यीसु मसी को दया§अनुग्रह अर परमेस्वर को प्यार अर सुध्द आत्मा कि सहभागिता तुम सब का संग होती रहे।

*13:1 पास

13:1 व्यवस्था 19:15

13:2 लोगो

13:5 निकम्मे

§13:14 अनुग्रह