स्तोत्र 87
कोराह के पुत्रों की रचना. एक स्तोत्र. एक गीत.
पवित्र पर्वत पर उन्होंने अपनी नींव डाली है;
याकोब के समस्त आवासों की अपेक्षा,
याहवेह को ज़ियोन के द्वार कहीं अधिक प्रिय हैं.
 
परमेश्वर के नगर,
तुम्हारे विषय में यशस्वी बातें लिखी गई हैं,
“अपने परिचितों के मध्य मैं
राहाब* और बाबेल का लेखा करूंगा,
साथ ही फिलिस्तिया, सोर और कूश का भी,
और फिर मैं कहूंगा, ‘यही है वह, जिसकी उत्पत्ति ज़ियोन में हुई है.’ ”
ज़ियोन के विषय में यही घोषणा की जाएगी,
“इसका भी जन्म ज़ियोन में हुआ और उसका भी,
सर्वोच्च परमेश्वर ही ने ज़ियोन को बसाया है.”
याहवेह अपनी प्रजा की गणना करते समय लिखेगा:
“इसका जन्म ज़ियोन में हुआ था.”
 
संगीत की संगत पर वे गाएंगे,
“तुम्हीं में मेरे आनंद का समस्त उगम हैं.”
* स्तोत्र 87:4 राहाब मिस्र देश के लिए एक काव्य नाम स्तोत्र 87:4 कूश यानी इथियोपिया