^
गिनती
इसराईलियों की पहली मर्दुमशुमारी
ख़ैमागाह में क़बीलों की तरतीब
हारून के बेटे
लावियों की मक़दिस में ज़िम्मादारी
लावियों की मर्दुमशुमारी
लावी के क़बीले के मर्द पहलौठों के एवज़ी हैं
क़िहातियों की ज़िम्मादारियाँ
जैरसोनियों की ज़िम्मादारियाँ
मिरारियों की ज़िम्मादारियाँ
लावियों की मर्दुमशुमारी
नापाक लोग ख़ैमागाह में नहीं रह सकते
ग़लत काम का मुआवज़ा
ज़िना के शक पर अल्लाह का फ़ैसला
जो अपने आपको मख़सूस करते हैं
इमाम की बरकत
मक़दिस की मख़सूसियत के हदिये
शमादान पर चराग़
लावियों की मख़सूसियत
रेगिस्तान में ईदे-फ़सह
मुलाक़ात के ख़ैमे पर बादल का सतून
सीना पहाड़ से रवानगी
मूसा होबाब को साथ चलने पर मजबूर करता है
अहद के संदूक़ का सफ़र
तबएरा में रब की आग
मूसा 70 राहनुमा चुनता है
मरियम और हारून की मुख़ालफ़त
मुल्के-कनान में इसराईली जासूस
लोग कनान में दाख़िल नहीं होना चाहते
कनान में क़ुरबानियाँ पेश करने का तरीक़ा
फ़सल के लिए शुक्रगुज़ारी की क़ुरबानी
नादानिस्ता गुनाहों के लिए क़ुरबानियाँ
दानिस्ता गुनाहों के लिए सज़ाए-मौत
अहकाम की याद दिलानेवाले फुँदने
क़ोरह, दातन और अबीराम की सरकशी
हारून की लाठी से कोंपलें निकलती हैं
इमामों और लावियों की ज़िम्मादारियाँ
इमामों का हिस्सा
लावियों का हिस्सा
लावियों का दसवाँ हिस्सा
सुर्ख़ गाय की राख
लाश छूने से पाक हो जाने का तरीक़ा
चट्टान से पानी
अदोम इसराईल को गुज़रने नहीं देता
हारून की वफ़ात
कनानी मुल्के-अराद पर फ़तह
पीतल का साँप
मोआब की तरफ़ सफ़र
सीहोन और ओज की शिकस्त
बलक़ बिलाम को इसराईल पर लानत भेजने के लिए बुलाता है
बिलाम की गधी
बिलाम की पहली बरकत
बिलाम की दूसरी बरकत
बिलाम की तीसरी बरकत
बिलाम की चौथी बरकत
बिलाम के आख़िरी पैग़ाम
मोआब इसराईलियों की आज़माइश करता है
दूसरी मर्दुमशुमारी
सिलाफ़िहाद की बेटियाँ
यशुअ को मूसा का जा-नशीन मुक़र्रर किया जाता है
रोज़मर्रा की क़ुरबानियाँ
सबत यानी हफ़ते की क़ुरबानी
हर माह के पहले दिन की क़ुरबानी
फ़सह की क़ुरबानियाँ
फ़सल की कटाई की ईद की क़ुरबानियाँ
नए साल की ईद की क़ुरबानियाँ
कफ़्फ़ारा के दिन की क़ुरबानियाँ
झोंपड़ियों की ईद की क़ुरबानियाँ
मन्नत मानने के क़वायद
मिदियानियों से जंग
लूटे हुए माल की तक़सीम
दरियाए-यरदन के मशरिक़ी किनारे पर आबाद क़बीले
इसराईल के सफ़र के मरहले
तमाम कनानी बाशिंदों को निकालने का हुक्म
मुल्के-कनान की सरहद्दें
मुल्क तक़सीम करने के ज़िम्मादार आदमी
लावियों के लिए शहर
ग़ैरइरादी ख़ूनरेज़ी के लिए पनाह के शहर
एक क़बीले की मौरूसी ज़मीन शादी से दूसरे क़बीले में मुंतक़िल नहीं हो सकती