13
संगीत निर्देशक के लिये दाऊद का एक पद। 
 
1 हे यहोवा, तू कब तक मुझ को भूला रहेगा  
क्या तू मुझे सदा सदा के लिये बिसरा देगा कब तक तू मुझको नहीं स्वीकारेगा   
2 तू मुझे भूल गया यह कब तक मैं सोचूँ  
अपने ह्रदय में कब तक यह दु:ख भोगूँ  
कब तक मेरे शत्रु मुझे जीतते रहेंगे   
   
 
3 हे यहोवा, मेरे परमेश्वर, मेरी सुधि ले! और तू मेरे प्रश्न का उत्तर दे!  
मुझको उत्तर दे नहीं तो मैं मर जाऊँगा!   
4 कदाचित् तब मेरे शत्रु यों कहने लगें, “मैंने उसे पीट दिया!”  
मेरे शत्रु प्रसन्न होंगे कि मेरा अंत हो गया है।   
   
 
5 हे यहोवा, मैंने तेरी करुणा पर सहायता पाने के लिये भरोसा रखा।  
तूने मुझे बचा लिया और मुझको सुखी किया!   
6 मैं यहोवा के लिये प्रसन्नता के गीत गाता हूँ,  
क्योंकि उसने मेरे लिये बहुत सी अच्छी बातें की हैं।