^
ख़ुरुज
मिस्र में ईस्राईली
मूसा की पैदाईश
मूसा का मिद्दान को भाग जाना
मूसा और जलती हुई झाड़ी
ख़ुदा की ताकत की नि़शानियां
मूसा का मिस्र को लौटना
मूसा औरहारोन का फ़िरौन से बात करना
बगैर भुसे के ईंटे बनाना
निजात का अहद
मूसा और हारून के खानदान के अबाओ अजदाद
हारून की लाठी का साँप बन जाना
ख़ुन का कहर
मेंढको का कहर
जुओं का कहर
मच्छरों का कहर
चौपाए जानवरों के ख़िलाफ़ कहर
फोड़े और फफोलो का कहर
ओलों का कहर
टिड्डियों का कहर
अन्धेरे का कहर
मिस्र की पहली पैदाईश की मौत
ईद-ए-फसह
इस्राएल का मिस्र में से निकलना
फ़सह के कानून
पहली पैदाईश को नज़र-ओ-नियाज़ करना
इस्राएलियों का बियाबान में हिजरत करना
मिस्रियों का इस्राएलियों का पिछा करना
लाल समुन्द्र में से निकलना
निजात का गीत
मारा़ का कड़वा पानी
जन्नत से मन्ना और बटेर मिलना
चट्टान से पानी निकलना
इस्राएलियों का अमेलेकियों को पस्त करना
यित्रो का मूसा से मिलना
यित्रो की सलाह
सिने के पहाड़ पर ख़ुदा का खुद को ज़ाहिर करना
अहद की बिरादरी के लिये दस हुकम
क़ुर्बानगाह का सही इस्तेमाल
ग़ुलामों के साथ सही बर्ताव
जिस्मानी चोटों के मामलें
जायदाद की हिफ़ाज़त
मस़हरती ज़िम्मेदारियां
ईन्स़ाफ़ के लिये दोहाई देना
तीन सलानां ईद
ख़ुदा की मौजुदगी का अहद
इस्राएल का ख़ुदा के असद को अपनाना
डेरे के लिये पेशकश
अहद के डेरे के सन्दूक के लिये मन्सुबे
मेज़ के लिये मन्सुबे
शमा'दान के लिये मन्सुबे
डेरे के लिये मन्सुबे
जलने वाली कुर्बानी की कुर्बानगाह के मन्सुबे
सहन के लिये मन्सुबे
डेरे के लिये रौशनी
क़ाहिन का लिबाज़
अफ़ोद की तख़लीक
सीनेबन्द की तख़लीक
क़ाहिन के दुसरे लिबाज़
क़ाहिन का नज़र-ओ-नियाज़
ख़ुशबू जलाने वाली कुर्बानगाह के लिये मन्सुबे
डेरे के लिये नक़्दी
हौज़ के लिए मन्सुबे
मस्से का तेल
ख़ुशबूदार मसाल्हे मुर्र
क़ारीगर: बज़लीएल और अहलियाब
सबत के कानून
स़ोने का बछड़ा
मूसा का इस्राएल के लिये दरमयानी करना
मूसा का ख़ुदा की ताँसीफ़ देखना
अहद की एक नयी जम़ा बन्दी
सबत के कानून
डेरे के लिये नक्दी
डेरे को बनाना
अहद के सन्दूक का बनाना
मेज़ का बनाना
शमा'दान का बनाना
ख़ुशबू जलाने की क़ुर्बानगाह का बनाना
सोख़्तनी क़ुर्बानी का मज़बह बनाना
हौज़ का बनाना
सहन का बनाना
सानान की फेह्‍रिस्त
क़ाहिन के लिबाज़
अफ़ोद का बनाना
सीनाबन्द बनाना
क़ाहिन के लिये दुसरे कपड़े
मूसा का काम की जाँच करना
डेरे का पूरा बनके तैयार होना
डेरे का ख़ुदा के जलाल से भर जाना