^
1 तवारीख़
आदम से इब्राहीम तक का नसबनामा
इब्राहीम का नसबनामा
सईर यानी अदोम का नसबनामा
अदोम के बादशाह
याक़ूब यानी इसराईल के बेटे
यहूदाह का नसबनामा
राम की औलाद
कालिब की औलाद
यरहमियेल की औलाद
कालिब की औलाद का एक और नसबनामा
दाऊद बादशाह की औलाद
यहूदाह की औलाद
शमौन की औलाद
रूबिन की औलाद
जद की औलाद
दरियाए-यरदन के मशरिक़ में क़बीलों की जंग
मनस्सी का आधा क़बीला
मशरिक़ी क़बीलों की जिलावतनी
इमामे-आज़म की नसल (लावी का क़बीला)
लावी की औलाद
लावी की ज़िम्मादारियाँ
लावियों की आबादियाँ
इशकार की औलाद
बिनयमीन और नफ़ताली की औलाद
मनस्सी की औलाद
इफ़राईम की औलाद
आशर की औलाद
बिनयमीन की औलाद
जिबऊन में साऊल का ख़ानदान
जिलावतनी के बाद यरूशलम के बाशिंदे
जिबऊन में साऊल के ख़ानदान
साऊल और उसके बेटों की मौत
दाऊद पूरे इसराईल का बादशाह बन जाता है
दाऊद यरूशलम पर क़ब्ज़ा करता है
दाऊद के मशहूर फ़ौजी
साऊल के दौरे-हुकूमत में दाऊद के पैरोकार
हबरून में दाऊद की फ़ौज
दाऊद अहद का संदूक़ यरूशलम में लाना चाहता है
दाऊद की तरक़्क़ी
फ़िलिस्तियों पर फ़तह
यरूशलम में अहद के संदूक़ के लिए तैयारियाँ
दाऊद अहद का संदूक़ यरूशलम में ले आता है
शुक्र का गीत
लावियों की ज़िम्मादारियाँ
रब दाऊद के लिए अबदी बादशाही का वादा करता है
दाऊद की शुक्रगुज़ारी
दाऊद की जंगें
दाऊद के आला अफ़सर
अम्मोनी दाऊद की बेइज़्ज़ती करते हैं
अम्मोनियों से जंग
शाम के ख़िलाफ़ जंग
रब्बा शहर पर फ़तह
फ़िलिस्तियों से जंग
दाऊद की मर्दुमशुमारी
दाऊद रब का घर बनाने की तैयारियाँ करता है
दाऊद सुलेमान को रब का घर बनवाने की ज़िम्मादारी देता है
ख़िदमत के लिए लावियों के गुरोह
ख़िदमत के लिए इमामों के गुरोह
ख़िदमत के लिए लावियों के मज़ीद गुरोह
रब के घर में मौसीक़ारों के गुरोह
रब के घर के दरबान
ख़िदमत के लिए लावियों के मज़ीद गुरोह
फ़ौज के गुरोह
क़बीलों के सरपरस्त
शाही मिलकियत के इंचार्ज
बादशाह के क़रीबी मुशीर
इसराईल के बुज़ुर्गों के सामने दाऊद की तक़रीर
रब के घर का नक़्शा
रब के घर की तामीर के लिए नज़राने
दाऊद की दुआ
सुलेमान की ज़बरदस्त हुकूमत
दाऊद की वफ़ात