^
ख़ुरूज
याक़ूब का ख़ानदान मिसर में
इसराईलियों को दबाया जाता है
दाइयाँ अल्लाह की राह पर चलती हैं
मूसा की पैदाइश और बचाव
मूसा फ़रार होता है
जलती हुई झाड़ी
मूसा मिसर को लौट जाता है
मूसा और हारून फ़िरौन के दरबार में
जवाब में फ़िरौन का सख़्त दबाव
मूसा की शिकायत और रब का जवाब
मूसा और हारून के आबा-ओ-अजदाद
रब दुबारा मूसा से हमकलाम होता है
मूसा की लाठी साँप बन जाती है
पानी ख़ून में बदल जाता है
मेंढक
जुएँ
काटनेवाली मक्खियाँ
मवेशियों में वबा
फोड़े-फुंसियाँ
ओले
टिड्डियाँ
अंधेरा
आख़िरी सज़ा का एलान
फ़सह की ईद
बेख़मीरी रोटी की ईद
पहलौठों की हलाकत
इसराईलियों की हिजरत
फ़सह की ईद की हिदायात
यह ईद नजात की याद दिलाती है
पहलौठों की मख़सूसियत
मिसर से निकलने का रास्ता
इसराईल समुंदर में से गुज़रता है
मूसा का गीत
मारा और एलीम के चश्मे
मन और बटेरें
चटान से पानी
अमालीक़ियों की शिकस्त
यितरो से मुलाक़ात
70 बुज़ुर्गों को मुक़र्रर किया जाता है
कोहे-सीना
दस अहकाम
लोग घबरा जाते हैं
इबरानी ग़ुलाम के हुक़ूक़
ज़ख़मी करने की सज़ा
नुक़सान का मुआवज़ा
मिलकियत की हिफ़ाज़त
लड़की को वरग़लाने का जुर्म
सज़ाए-मौत के लायक़ जरायम
कमज़ोरों की हिफ़ाज़त के लिए अहकाम
अल्लाह से मुताल्लिक़ फ़रायज़
अदालत में इनसाफ़ और दूसरों से मुहब्बत
सबत का साल और सबत
तीन ख़ास ईदें
रब का फ़रिश्ता राहनुमाई करेगा
रब इसराईल से अहद बाँधता है
पत्थर की तख़्तियाँ
मूसा रब से मिलता है
मुलाक़ात का ख़ैमा बनाने के लिए हदिये
अहद का संदूक़
मख़सूस रोटियों की मेज़
शमादान
मुलाक़ात का ख़ैमा
मुक़द्दस ख़ैमे के परदे
जानवरों को चढ़ाने की क़ुरबानगाह
ख़ैमे का सहन
शमादान का तेल
इमामों के लिबास
हारून का बालापोश
सीने का कीसा
हारून का चोग़ा
माथे पर छोटी तख़्ती, ज़ेरजामा और पगड़ी
बाक़ी लिबास
इमामों की मख़सूसियत
रोज़मर्रा की क़ुरबानियाँ
बख़ूर जलाने की क़ुरबानगाह
मर्दुमशुमारी के पैसे
धोने का हौज़
मसह का तेल
बख़ूर की क़ुरबानी
बज़लियेल और उहलियाब
सबत यानी हफ़ते का दिन
रब शरीअत की तख़्तियाँ देता है
सोने का बछड़ा
मूसा अपनी क़ौम की शफ़ाअत करता है
बुतपरस्ती के नतायज
मुलाक़ात का ख़ैमा
मूसा रब का जलाल देखता है
पत्थर की नई तख़्तियाँ
सालाना ईदें
मूसा के चेहरे पर चमक
सबत का दिन
मुलाक़ात के ख़ैमे के लिए सामान
बज़लियेल और उहलियाब
इसराईली दिली ख़ुशी से देते हैं
मुलाक़ात का ख़ैमा
मुक़द्दस ख़ैमे के परदे
अहद का संदूक़
मख़सूस रोटियों की मेज़
शमादान
बख़ूर जलाने की क़ुरबानगाह
जानवरों को पेश करने की क़ुरबानगाह
ख़ैमे का सहन
ख़ैमे का तामीरी सामान
हारून का बालापोश
सीने का कीसा
हारून का चोग़ा
ख़िदमत के लिए दीगर लिबास
सारा सामान मूसा को दिखाया जाता है
मक़दिस को खड़ा करने की हिदायात
मक़दिस को खड़ा किया जाता है
ख़ैमे में रब का जलाल