^
ज़बूर
पहली किताब : 1-41
दो राहें
अल्लाह का मसीह
सुबह को मदद के लिए दुआ
शाम को मदद के लिए दुआ
हिफ़ाज़त के लिए दुआ
मुसीबत में दुआ (तौबा का पहला ज़बूर)
इनसाफ़ के लिए दुआ
मख़लूक़ात का ताज
अल्लाह की क़ुदरत और इनसाफ़
इनसाफ़ के लिए दुआ
रब पर भरोसा
मदद के लिए दुआ
मदद के लिए दुआ
बेदीन की हमाक़त
कौन अल्लाह के हुज़ूर क़ायम रह सकता है?
एतमाद की दुआ
बेगुनाह शख़्स की दुआ
दाऊद का फ़तह का गीत
मख़लूक़ात में अल्लाह का जलाल
फ़तह के लिए दुआ
बादशाह के लिए अल्लाह की मदद
रास्तबाज़ का दुख
अच्छा चरवाहा
बादशाह का इस्तक़बाल
मुआफ़ी और राहनुमाई के लिए दुआ
बेगुनाह का इक़रार और इल्तिजा
अल्लाह से रिफ़ाक़त
मदद के लिए दुआ और जवाब के लिए शुक्रगुज़ारी
रब के जलाल की तमजीद
मौत से छुटकारे पर शुक्रगुज़ारी
हिफ़ाज़त के लिए दुआ
मुआफ़ी की बरकत (तौबा का दूसरा ज़बूर)
अल्लाह की हुकूमत और मदद की तारीफ़
अल्लाह की हिफ़ाज़त
शरीरों के हमलों से रिहाई के लिए दुआ
अल्लाह की मेहरबानी की तारीफ़
बेदीनों की बज़ाहिर ख़ुशहाली
सज़ा से बचने की इल्तिजा (तौबा का तीसरा ज़बूर)
इनसान के फ़ानी होने के पेशे-नज़र इल्तिजा
शुक्र और दरख़ास्त
मरीज़ की दुआ
दूसरी किताब 42-72
परदेस में अल्लाह का आरज़ूमंद
क्या अल्लाह ने अपनी क़ौम को रद्द किया है?
बादशाह की शादी
अल्लाह हमारी क़ुव्वत है
अल्लाह तमाम क़ौमों का बादशाह है
अल्लाह का शहर यरूशलम
अमीरों की शान सराब ही है
सहीह इबादत
मुझ जैसे गुनाहगार पर रहम कर! (तौबा का चौथा ज़बूर)
ज़ुल्म के बावुजूद तसल्ली
बेदीन की हमाक़त
ख़तरे में फँसे हुए शख़्स की इल्तिजा
झूटे भाइयों पर शिकायत
मुसीबत में भरोसा
आज़माइश में अल्लाह पर एतमाद
इंतक़ाम की दुआ
दुश्मन के दरमियान दुआ
मरदूद क़ौम की दुआ
दूर से दरख़ास्त
ख़ामोशी से अल्लाह का इंतज़ार कर
अल्लाह के लिए आरज़ू
शरीअत के पोशीदा हमलों से हिफ़ाज़त की दुआ
रूहानी और जिस्मानी बरकतों के लिए शुक्रगुज़ारी
अल्लाह की मोजिज़ाना मदद की तारीफ़
तमाम क़ौमें अल्लाह की तारीफ़ करें
अल्लाह की फ़तह
आज़माइश से नजात की दुआ
दुश्मन से नजात की दुआ
हिफ़ाज़त के लिए दुआ
सलामती का बादशाह
तीसरी किताब 73-89
बेदीनों की कामयाबी के बावुजूद तसल्ली
रब के घर की बेहुरमती पर अफ़सोस
अल्लाह मग़रूरों की अदालत करता है
अल्लाह मुंसिफ़ है
अल्लाह के अज़ीम कामों से तसल्ली मिलती है
इसराईल की तारीख़ में इलाही सज़ा और रहम
जंग की मुसीबत में क़ौम की दुआ
अंगूर की बेल की बहाली के लिए दुआ
हक़ीक़ी इबादत क्या है?
सबसे आला मुंसिफ़
क़ौम के दुश्मनों के ख़िलाफ़ दुआ
रब के घर पर ख़ुशी
नए सिरे से बरकत पाने के लिए दुआ
मुसीबत में दुआ
सिय्यून अक़वाम की माँ है
तर्क किए गए शख़्स के लिए दुआ
इसराईल की मुसीबत और दाऊद से वादा
चौथी किताब 90-106
फ़ानी इनसान अल्लाह में पनाह ले
अल्लाह की पनाह में
अल्लाह की सताइश करने की ख़ुशी
अल्लाह अबदी बादशाह है
क़ौम पर ज़ुल्म करनेवालों से रिहाई के लिए दुआ
परस्तिश और फ़रमाँबरदारी की दावत
दुनिया का ख़ालिक़ और मुंसिफ़
अल्लाह की सलतनत पर ख़ुशी
पूरी दुनिया का शाही मुंसिफ़
क़ुद्दूस ख़ुदा
अल्लाह की सताइश करो!
बादशाह की हुकूमत कैसी होनी चाहिए?
सिय्यून की बहाली के लिए दुआ (तौबा का पाँचवाँ ज़बूर)
रब की शफ़क़त की सताइश
ख़ालिक़ की हम्दो-सना
माज़ी में रब की नजात की हम्द
अल्लाह का फ़ज़ल और इसराईल की सरकशी
पाँचवीं किताब 107-15
नजातयाफ़्ता की शुक्रगुज़ारी
जंग में रब पर उम्मीद
बेरहम मुख़ालिफ़ के सामने अल्लाह से दुआ
अबदी बादशाह और इमाम
अल्लाह के फ़ज़ल की तमजीद
अल्लाह के ख़ौफ़ की तारीफ़
अल्लाह की अज़मत और मेहरबानी
मिसर में अल्लाह के मोजिज़ात
अल्लाह ही की हम्द हो
मौत से नजात पर शुक्रगुज़ारी
तमाम अक़वाम अल्लाह की हम्द करें
अल्लाह की मदद पर शुक्रगुज़ारी
अल्लाह के कलाम की शान
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
तोहमत लगानेवालों से रिहाई के लिए दुआ
इनसान का वफ़ादार मुहाफ़िज़
यरूशलम पर बरकत
अल्लाह हम पर मेहरबानी करे
मुसीबत में अल्लाह हमारा सहारा है
चारों तरफ़ से क़ौम की हिफ़ाज़त
रब अपने क़ैदियों को रिहाई देता है
अल्लाह ही हमारा घर तामीर करता है
जिस ख़ानदान को अल्लाह बरकत देता है
मदद के लिए इसराईल की दुआ
बड़ी मुसीबत से रिहाई की दुआ (तौबा का छटा ज़बूर)
बच्चे का-सा ईमान
दाऊद का घराना और सिय्यून पर मक़दिस
भाइयों की यगांगत की बरकत
रब के घर में रात की सताइश
अल्लाह की परस्तिश
तख़लीक़ और क़ौम की तारीख़ में अल्लाह के मोजिज़े
बाबल में जिलावतनों की आहो-ज़ारी
अल्लाह की मदद के लिए शुक्रगुज़ारी
अल्लाह सब कुछ जानता और हर जगह मौजूद है
दुश्मन से रिहाई की दुआ
हिफ़ाज़त की गुज़ारिश
सख़्त मुसीबत में मदद की पुकार
बचाव और क़ियादत की गुज़ारिश (तौबा का सातवाँ ज़बूर)
नजात और ख़ुशहाली की दुआ
अल्लाह की अबदी शफ़क़त
अल्लाह की अबदी वफ़ादारी
कायनात और तारीख़ में रब का बंदोबस्त
आसमानो-ज़मीन पर अल्लाह की तमजीद
सिय्यून रब की हम्द करे!
रब की हम्दो-सना